बुधवार, 1 मई 2013

अचानकमार का ब्लैक पैंथर खतरे में

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अचानकमार टाइगर रिजर्व में वृक्षों पर लगे कैमरों से ३० जनवरी २०११ को अपरान्ह ४.२५ बजे दुर्लभ ब्लैक पैंथर की तस्वीर मिली थी। इनका वजूद खतरे में है। इस जंगल में शिकार की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वन विभाग के लिए इनका संरक्षण अब चुनौती बन गया है.         

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक से अधिक ब्लैक पेंथर है या शावक है ,ये बात पक्की है,लगता है कोई नर ब्लैक पेंथर के ये सब शावक हैं.